Wednesday, February 20, 2019

My Encounter with the Himalayas

I spent most of my childhood and teenage years in small towns of Rajasthan. Rajasthan is one of the 29 states of united India, which is known for its large barren and deserted land spread over its western regions (Thar Desert). Though the towns, I grew up, are close to the national capital (New Delhi), they still remain largely unaffected by the capital's multi-cultural flavor. The historical architectures, built centuries ago, still stand tall in the middle of modern structural changes. The art, language and culture, by and large, are well preserved and celebrated by the contemporary generations. The people of Indian small towns are so content and appreciate all aspects of life without much complains. I was no exception. I didn't look much outside of my own home town. Like many, I believed that my native town was the best place in the world. I must admit that that belief was entirely based on our unconditional love for our home towns and not at all built on any international rankings considering the important parameters of quality of life. We didn't even care if those rankings existed.

In the back of my mind, I always knew that India is an environmentally rich (eco-rich forests, mountain ranges, seas and deserts) country, though I never valued this fact until I left India for pursuing higher education. I knew about the great Himalayan range, mainly because my grandma used to tell me stories about its connections with notable Hindu deities. The Himalayan range has a number of Hindu religious places, where many pilgrims across the country journey to. My grandma once narrated me a tale about Lord Shiva and his wife Devi Parvati, who still live in the Himalayas as a white-pigeon couple. She concluded her story by saying that those who travel to their home in the Himalayas and discern the bird couple visually can directly make it to heaven. I believed that story and many other which revolved around Himalayas. I didn't develop any scientific temper by then and I am sure that even if I had questioned, my grandma would have discarded me. The stories were fascinating and became the reason I decided to travel to the Himalayas at least once in my life time. 

The worst part of being in such small towns is that the people don't explore much knowledge about the places outside their towns. Their knowledge, perceptions and experiences were only based on living there and interacting with like-minded folks. People don't read books and watch documentaries. After work, social gatherings and TV entertainment are the most common time-pass. The kids, like me, paid a huge price for that. In my final years of schools, I firmly believed that getting an engineering degree was the only way forward. I was not encouraged to explore other career choices. It is ironic that the global recession during 2007-09 helped me to motivate for further studies. I made a well-informed choice and got into one of the best technical institutes of India. 

I was also successful to get German research scholarship (DAAD) to pursue my master thesis at the Prof. Manfred Buchroithner's high-mountain research group in Dresden, Germany. 

THAT RESEARCH STAY CHANGED THE DISCOURSE OF MY LIFE. 

I was first time abroad. Being too far from my native place and especially working in Manfred's group helped me expanding my horizons. I started looking at India like never before. I started valuing the Himalayas more than its religious importance. It was astonishing to know that the Himalaya is a home of thousands of glaciers (active frozen ice) and their socio-political importance in the region. 

I was lucky that I got a chance to pursue my PhD work on the similar topic. It was to study glacier changes of the Himalayas using satellite remote sensing. I was so thrilled to experience downloading and visualizing those satellite images, which capture very detail information of the Himalayas. In my office in Germany and thousands of miles from the Himalayas, I could see how glaciers, lakes, rivers and rocks are so well connected and interact with each other. I spent almost four years on the scientific questions related to Himalayan glaciers and the satellites helped me to answer those questions. The technology down-scaled the large scale Himalayas on a piece of paper in my office, but I was always curious to get into the real scales of the great Himalayas. I built a strong relationship with the study regions of Himalaya. I knew the trek routes, names, sizes and flow patterns of many glaciers thanks to Google Earth and satellite images, I processed. 

The Himalaya, for me, is a real life character with multiple roles to play. It directs Indian summer monsoon winds, provides home to many glaciers and river channels, protects political enemies of the country etc. As dramatic as may sound, I felt that the great Himalaya was not happy with me because I couldn't pay a single visit to him despite my attempts to do so. There was not much scientific motivation to visit  the Himalayas. Also a part of me was not sure whether I could be in those harsh environments at such high altitudes (>3000 m above sea level).

AND IT FINALLY HAPPENED IN OCTOBER 2018. I visited the Badrinath-Mana region of the Himalayas. I was mentally and physically prepared for that. Badrinath is a Hindu pilgrimage surrounded by snow-covered mountain peaks. It is located at 3200 m above sea level. I was surprised to see many old people visiting the Badrinath temple. It's a common belief that visiting Badrinath temple is a must-do thing before you die and that belief has motivated thousands of people to go there every year. I couldn't believe that I reached the Himalayan mountains within 16 hours from the flat plains. I woke up at 6 on the first morning and caught a golden view of snow-covered peaks- a result of the incident light of rising Sun. The village in the valley was still dark. 

I met with amazing people from the village. I was amazed to see that people are not miserable without internet, limited phone connections and other technological influences, unlikely in the urban world. They offered me tea consisting of local natural herbs. Organic farming is just a normal practice there. The village is completely shut for 6 months a year, which means no business for that period as everybody has to retreat to lower catchments. They were still happy and relaxed.   

Early morning in Badrinath village

I am on the large boulder lying there for years

After acclimatizing for nearly 36 hours, together with a colleague and two Nepalese trekkers, I trekked almost 10 km to the higher catchments close to Satopanth Glacier. It took me 4.5 hours to reach the base camp located at 3900 m above sea level. 

That trek unfolded many answers to the mysteries and myths I had about the Himalayas. I could evidence how different components of nature (glacier, rock, debris, river, lake etc.) are well aligned with each other. My perspectives had changed because of the scales I encountered. After covering half of the distance for nearly 2 hours, it felt like I didn't even start. Everything looked static. I felt so dwarf in the middle of the mountains. What if I died here and no one noticed? That thought scared me. 
I came into contact with many large boulders, which remained like that for thousands of years and were unaffected by my presence. The flowing Alaknanda river was responsibly performing its duties to transfer meltwater from glaciers and snow cover to lower catchments. This is an important aspect of the Himalayan glaciers which provide extra water for irrigation, drinking and power generation during the months of no monsoonal rain. 

Interaction between mountain peaks and clouds
I am crossing the temporary man-made bridge to cross flowing water of Alaknanda river

I am at the glacier terminus, while Alaknanda river is originating from Satopanth Glacier
There were signs of glacier retreat. It seemed like the glacier was so scared of people like me and didn't want to see me. I reached the glacier and suddenly felt that the glacier confronted me "Look, I have been here for many years, but your actions in those cities have adversely affected me and many like me across the world. Remember, we all are connected. Now I have no other option but to vanish in the years to come. Hope you become more responsible in the future.
I could not answer. That night I couldn't sleep. It was very dark and silent. Such darkness I never experienced before. I was trying to find an answer but the silence was broken in every 15 minutes due to continuous rock avalanches. 

It was a small trip but very insightful in many ways. Nature responds to our actions no matter where we are. We are well connected despite we believe otherwise. Rather consuming or exploiting our Earth, we should be more responsible in taking our actions. Small actions do matter and we may slow down or even reverse the adverse effects by being more cautious and responsible. I hope I could assure that to the glacier I met last year. Maybe next time.





  















Saturday, June 30, 2018

Perspective: A better way of life

There is no doubt that I like writing short stories. I shape those stories with the help of my life experiences. Probably that's the way fictional sketches are created. I am no exception. I am always interested in people. I meet them and have detailed conversations about many diverse topics - fitness, politics, relationships, religion, science etc. By digging deeper into their personalities I find multiple layers. I try not to judge them. We humans are incredible creatures of the nature. We have so much inside us that we are not even aware of. Anyway, these interactions with the people help me to frame the characters of my stories, assist me to look inside and evolve. Most people I've come across miss one simple yet very important characteristic -- PERSPECTIVE. That's the topic of my blog today. I try to give you some real life instances I've personally come across.   

The literal meaning of PERSPECTIVE is "a particular attitude towards anything", but it's true meaning, in my opinion, is a way deeper than this. I think it's the most essential and basic personality trait anyone should have.
My self-understanding of perspective laid on a foundation of TWO simple yet so powerful facts.
1. Our Earth is the only living planet in the universe, we know.
2. Our Earth is approximately 450 crores (4.5 billion) years old and a human life is somewhere close to 80 years. If I simply scale it down, if our Earth is 1 year old then we simply die within a fraction of a second. There have been millions of people, like us, who lived and died here. No matter how intelligent, famous, rich and fit they were, they died within a fraction of second.  

No matter how you perceive them, these are simple scientific facts.
These facts shouldn't be misunderstood like my niece jokingly responded "Okay. If that's how it is, I would relax my whole life - No to Study, No to Job, and No Marriage. In short, No Problem". I chuckled with her. This interpretation is both child-like and foolish.
What must be learnt from the two facts -- You are LUCKY that you are HERE and still ALIVE. It's an opportunity to live this life to the FULLEST. It may end anytime. You lose your valuable time if you become SAD, ANGRY, EGOISTIC, LAZY, SELF-CENTERED etc. You lose an opportunity if you blindly follow others. We humans have evolved by sharing knowledge, learning from others, helping each other and showing care, respect and love. That's perspective.
Now, as I promised, I give you some real life examples on people losing perspective and what could they have opted otherwise.


1. Mr. A once said " I left my job and started real-estate business. The reason is simple. I want to earn a bank balance of 2.5 million rupees in the next 3 years." He was so obsessed for this particular goal that he worked round the clock and run all other things (relationship, health etc.) on an auto-pilot mode.
Perspective -- I wondered what if he died within a year and missed all other opportunities he could have with his family and friends. What if he balanced work and life.

2. Mr. B got very angry at the waiter just because the dish, he ordered, was very salty. He shouted. The waiter shook. The manager rushed to them and changed the dish immediately. He felt pride so did his children. The kids interpreted that's how our world functions. DOMINATE others by any means.
Perspective -- What if he softly related the matter. He might have responded something like "Excuse me, the dish is very salty and uneatable. Can you please replace it?"  No matter the waiter had replaced the dish or not (worst case - he ordered a new dish of worth 150 bucks), Mr. B would have spread very positive energy and taught a great lesson to his children.

3. Mr. C became sad because he failed in a particular national level entrance exam for premier engineering colleges. He was down for nearly 6 months because the things turned out opposite of what he ideally planned. For a very long time, he lost focus and almost stopped working in any direction. In short, he lost perspective.
Perspective -- What if he looked life as a whole -- the bigger picture. What if he understood that's the nature of life. It's simply a mix of failures and successes. Successes take you a way forward, sometimes that much you can't predict. Failures give you an opportunity to reflect, to analyze, to correct and to go forward with a new strategy.
Sometimes people become sad when failures and expectations from the peers coincide. The people are often affected by the expectations (self, family or society) because they take them so seriously. Why to do that! That's perspective.

4. Mr. D is accumulating a lot of wealth, no matter how. He buys the best phone, owns the most luxurious car and builds a perfect house for his family. He has way more than his family's survival yet he complains about many things he doesn't have. This is similar to what I have personally come across. I hardly find people who are happy and satisfied with their jobs. Go to leading surveys, you will find astonishing statistics about people not liking their jobs.
Mr. D often says that he hardly meets his family's survival needs. Many people like Mr. D often tell me -- Having a number of materialistic things are their basic survival needs. They can't function without a car. They want to own a house, no matter they live there or not. They want to secure their future more than their present. I think that's the ultimate case of losing perspective.
Perspective -- What if he spends sometime in the underprivileged areas, he will understand what the survival is -- Food, Shelter and Clothes. The children don't have education. They dropout from schools and find means to earn money faster. What if they are misguided and become a threat for our society including you.
A Better Perspective -- What if we choose experiences (education, travel, art etc.) over acquisition of the materialistic things (house, car etc.).  

5. Mr. E, Ms. F and many other like them share their personal lives on social media. They share where they go, what they watch and who they hang out with. Why? To get the certificates (likes and comments) from others that they have fantastic lives. I did the same once. Its the craving for social acceptance that drive people to do that. Go and you will find enough literature on people using social media.
Perspective -- What if they look inside instead of looking outwards. Because when they look outward, they compare and fail to understand the concept of life as a personal journey. When they look inward, they excel because they would know what they truly want. They would know their strengths and weaknesses. They would know where to go, how to excel and chase your dreams. It's just YOU and YOU. There would be no room for expectations and social certifications. Of course, this journey will be complemented by your partners (parents, friends, spouse, children etc.) but its your roadmap.

The list can be very long. Just go somewhere and observe people closely. People are losing perspective like anything. It's not about teaching them but its about learning from them what not to do. I believe if more and more people get the perspective, it will spread. It has the potential to change our present and the future of coming generations.








Friday, May 25, 2018

शुक्ला मैडम

हमारी ज़िन्दगी के रंगमंच में बहुत से किरदार आते हैं और उनमे से कुछ हमारे दिल में अपनी जगह हमेशा के लिए बना लेते हैं, फिर चाहे रंगमंच में उनकी भूमिका मामूली से वक़्त की ही क्यों न हो. एक ऐसा ही किरदार थी शुक्ला मैडम जिनसे मेरी पहली मुलाकात 1995 में हुई. हुआ यूं कि पापा का ट्रांसफर हो गया था भिवाड़ी जहाँ शुक्ला मैडम अपने पति और बच्चो के साथ एक अरसे से वहाँ रह रही थी. भिवाड़ी देश की राजधानी दिल्ली से 80 किलोमीटर दूर बसा एक औद्योगिक नगर हैं. उसकी औद्योगिकता का अंदाजा उसकी आबो हवा में बसे धुएं से साफ़ लगाया जा सकता था.
ट्रांसफर के चलते पूरा परिवार जयपुर से अपना बोरिया बिस्तर समेटकर भिवाड़ी की ओर चल चल पड़ा था. पीछे रह गया था वो सरकारी खाली घर, हमारे प्यारे पडोसी जो गले लग लगकर हमे विदा कर रहे थे और मेरे कुछ ख़ास दोस्त जिनसे आज तक मैं दोबारा नहीं मिल पाया. खैर हम भिवाड़ी पहुंचे. वहाँ का सरकारी घर जैसे हमारी राह ही देख रहा हो. दिखने में वो बिलकुल वैसा ही था जैसा हम एक जयपुर में छोड़ आये थे. ऐसे सरकारी मकान अक्सर कालोनी में होते थे जहां उसके जैसे मकान और भी होते थे. फर्क सिर्फ इतना था कि बड़े अफसर का मकान बड़ा और मज़दूर वर्ग के मकान छोटे, फिर चाहे उनके परिवार की संख्या कितनी भी हो. मेरी ख्वाइश बस इतनी थी कि वह नगर हमे जल्दी ही अपना बना ले जैसे फैक्टरियों से निकलने वाली गंध और धुएं को उसने अपना बना रखा था.  ख्वाइश थी कि हम भी जल्दी ही धुएं की तरह आस्मां में चौड़े होकर कह पाते कि हम भी यहाँ से ही हैं. नयी जगह दिलचस्पी पैदा करती हैं, पर खुद से दिल भी आसानी से लगाने नहीं देती. पर कोशिश से ये मुमकिन हैं. रोज़ शाम मैं अलग-अलग बच्चो के झुण्ड के पास जाकर खड़ा हो जाता था. अफसरों और मज़दूरों के बच्चे अलग-अलग खेलते थे. खेल भी काफी अलग थे उनके. कुछ दिनों ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और किसी ने मुझे शामिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन दिनों पुराने दोस्त बहुत याद आते थे. मैंने अपने पक्के दोस्त अमित को पत्र लिखा और जयपुर के लिए पोस्ट कर दिया. उस पत्र में मेरे दिल के सारे जज़्बात शामिल थे. पता नहीं वो पत्र अमित को मिला भी कि नहीं, उसका जवाब अभी तक नहीं आया.
कुछ दिन बीते. पापा ने मेरा दाखिला कराया नगर के एक प्राइवेट स्कूल में. स्कूल का माध्यम हिंदी था. स्कूल के पहले ही दिन मेरी मुलाकात शुक्ला मैडम से हुई. वो मेरी क्लास टीचर थी. संस्कृत पढ़ाती थी. संस्कृत क्लास 6 में ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होती हैं. संस्कृत के बारे में मैंने भी सुना था कि एक भाषा हैं जिसमे बहुत सी पौराणिक कथाएं और ग्रन्थ लिखे गए हैं. कभी भी संस्कृत में किसी को बोलते नहीं सुना था. नया स्कूल और नए लोगो को देखकर मैं बहुत खुश था. ख़ुशी इस बात की भी थी कि मेरी उम्र के 45 बच्चे पूरे दिन मेरे साथ रहेंगे, तो दोस्त तो मेरे यूँही बन जायेंगे. पहले दिन शुक्ला मैडम मुस्कुराते हुए क्लास में घुसी और सारे बच्चे अपनी जगहों से खड़े होकर एक सुर में बोले "गुड़ मॉर्निंग मैडम". ये तो ठीक बिलकुल वैसा ही था जो इससे पहले मेरे अंग्रेजी स्कूल में होता था. क्या हिंदी माध्यम के स्कूल भी अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हैं. पर क्यों?
मैं इस अंतर्द्वंद में ही था कि शुक्ला मैडम ने मेरी तरफ देखकर कहा "बैठ जाओ बच्चे." आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि "अब सब बच्चे अपना परिचय देंगे. अपना नाम, पापा का नाम और वो क्या करते हैं. ये बताना हैं" वो हमारा कम और हमारे पापा का परिचय ज्यादा लग रहा था. मेरे परिचय को सुनकर शुक्ला मैडम की आंखों में एकाएक चमक आ गयी. वैसे तो मैडम चश्मा लगाती थी. चश्मा भी ऐसा की सूरज की थोड़ी सी रौशनी से ही वो भूरा हो जाता था. ऐसे में उनकी आँखों को देख पाना नामुमकिन था. पर परिचय के दौरान उन्होंने चश्मा निकालकर सामने वाली मेज पर रख दिया था. जिससे उनकी आंखों की चमक को मह्सूस कर पाना आसान था. मैं उनके भाव को समझ नहीं पा रहा था. शायद उन्हे गुस्सा होना चाहिए था क्यूंकि परिचय के दौरान मैंने काफी अंग्रेजी का प्रयोग किया था. मुझे नहीं पता था कि इलेक्ट्रिसिटी को बिजली कहते हैं. पर अंग्रेजी से तो उनको कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थी क्यूंकि अभी कुछ वक़्त पहले ही हम सबने एक सुर में बहुत सारी अंग्रेजी बोली थी. अंग्रेजी भाषा को वैसे भी हमारे देश में अव्वल दर्ज़े की इज़्ज़त प्राप्त हैं. तो क्या मैडम मेरी अंग्रेजी भाषा के बहुत ज्यादा प्रयोग से प्रभावित थी!
एकाएक मैडम ने मेरे सोच के बवंडर को शांत करते हुआ कहा कि "तुम मुझसे लंच टाइम में स्टाफ रूम में मिलना" ये सुनकर सभी बच्चे भी मेरी तरह कयास लगाने लगे कि आखिर हुआ क्या हैं. जैसे-तैसे मैंने 2 घंटे और निकाले, फिर लंच टाइम होते ही सीधे स्टाफ रूम में पहुंच गया. वहाँ शुक्ला मैडम नहीं थी. वहाँ बैठी और अध्यापिकाओं ने मुझे देखा और कहा" यहाँ क्या कर रहा हैं, चल बहार जा." ऐसी कठोर भाषा मैंने पहले नहीं सुनी थी. तभी शुक्ला मैडम आ गयी.
उन्होंने फिर पूछा कि "तुम्हारे पापा इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में काम करते हैं?"
मैंने डरते हुए कहा कि" मैडम, आई ऍम सॉरी, मतलब माफ़ कर दीजिये मुझे इलेक्ट्रिसिटी को हिंदी में क्या कहते हैं, नहीं पता. मैं आज ही पापा से पूछ लूंगा। मैडम आई ऍम सॉरी"
मेरे माथे के पसीने और कापते हुए शब्दों से मैडम मेरे डर को भांप गयी और बोली"अरे बच्चे नहीं, कोई बात नहीं. मैं तुमसे नाराज़ थोड़े ही हूँ. क्या तुम मेरा एक काम करोगे?"
मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था क्यूंकि अंग्रेजी स्कूल में एक बार मैंने क्लास में हिंदी बोल दी थी. तब मैडम ने मुझे सजा के तौर पर मेज पर आधा घंटे खड़े रहने को कहा और स्कूल डायरी में नोट डाल दिया. मेरे क्लास के बच्चे इस बात पर मेरा बहुत दिनों तक मज़ाक बनाते रहे. दूसरी तरफ मैंने हिंदी माध्यम के स्कूल में संस्कृत भाषा के पीरियड में अंग्रेजी का भरपूर इस्तेमाल किया था और मुझे सजा देने की बजाय मैडम जी मुझसे मदद मांग रही थी.
मैंने हामी भर दी. मैडम ने मुझे एक हरे रंग की फाइल थमाते हुए कहा कि "ये अपने पापा को दे देना और पूछना की क्या इस सिलसिले में हम उनसे मिल सकते हैं." वो फाइल बहुत पुरानी मालूम होती थी. ये कह पाना मुश्किल था कि उसमे रखे पन्ने कभी सफ़ेद होते होंगे. हर दूसरा पन्ना एक अर्ज़ी थी जिनपर हस्ताक्षरों और आधिकारिक सीलो की भरमार थी. चाय के कप के सतही निशाँ भी बहुत जगह देखे जा सकते थे. साफ़ था कि उस फाइल का सफर लम्बा था और वो बहुत से सरकारी महकमों में अपना सफर तय करके आयी थी. ऐसी बहुत सी फाइले अर्सो तक सरकारी दफ्तर में रहते हुए आखिर में दम तोड़ देती हैं. शायद सिर्फ शुक्ला मैडम की सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद से ही उसमे अभी तक जान बाकी थी.
खैर मैंने फाइल पापा को दी. पापा अचंभित थे की मैं पहले ही दिन क्या उठा लाया स्कूल से. मैंने सब बातें उनको बताई और मैडम से मुलाकात करने पर जोर भी दिया. फाइल के कुछ पन्ने पलटते ही वो समझ गए की इस सिलसिले में वो कुछ नहीं कर सकते थे.
उन्होंने मुझसे कहा" देखो इसमे मैं कुछ नहीं कर सकता। जिस जगह तुम्हारी शुक्ला मैडम रहती हैं, वहाँ कभी एक छोटी सी इंडस्ट्री हुआ करती थी. वह इंडस्ट्री बंद हो गयी और उसने 4 साल से भी लम्बे वक़्त का बिजली बिल जमा नहीं कराया. ऐसे में बिजली विभाग ने उस जगह का कनेक्शन काट दिया हैं. वहाँ नया कनेक्शन तब तक नहीं लग सकता जब तक 4 साल का बिजली बिल न भर दिया जाए. तुम्हारी मैडम यह नहीं भर पाएंगी क्यूंकि राशि बहुत ज्यादा हैं. पर मैं हैरान हूँ कि 5 साल से वो ऐसे घर में रहती हैं जहा बिजली नहीं हैं."
यह सुनकर मेरे भी होश उड़ गए. ये साफ़ था कि पापा इसमे कुछ ख़ास नहीं कर सकते थे पर मैं शुक्ला मैडम की उम्मीद को इतनी जल्दी तोडना नहीं चाहता था. मेरे जोर देने पर पापा उनसे मिलने के लिए मान गए. अगले दिन मैं ख़ुशी-ख़ुशी उनके पास पंहुचा और पापा की हामी को उनसे जाहिर किया. उनको देखकर लगा कि किसी ने उनको घर में बिजली आने की खबर दी हो.
हम भिवाड़ी में 3 साल और रहे. पापा के ज़रिये शुक्ला मैडम बिजली विभाग के आला अधिकारियों से मिलती रही. फाइल में कुछ और पन्ने आ गए थे पर बिजली नहीं आयी थी. पापा का ट्रांसफर हो गया. फिर हम चल दिए बोरिया बिस्तर समेटकर. फिर पीछे रह गया वो सरकारी मकान, पड़ौसी जो 3 सालो में बहुत ख़ास हो गए थे और प्यारी शुक्ला मैडम.
तकरीबन 10 साल बाद मैं अपनी पढ़ाई पूरी करके स्कूल के एलुमनाई मीट में गया. मेरी नज़रें शुक्ला मैडम को ढूंढ रही थी. फिर एकाएक वो दिखाई दी. वही मुस्कराहट और रौशनी से भूरा होने वाला चश्मा. मैंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. मुझे पहचान तो नहीं पायी पर देखकर खुश थी. मैंने उनसे एकाएक पूछ डाला कि "मैडम आपके यहाँ बिजली आ गयी क्या?"
उन्होंने मेरे सर पर हाथ रखा. उनके छलकते आंसू बता रहे थे कि चाहे बिजली न आयी हो पर उनकी उम्मीद और फाइल में जान अभी भी बाकी हैं. 

Sunday, January 14, 2018

Plastic containers

Climate change, believe it or not, is happening like many things that change around the world, we know. Individuals change and if a similar change takes place on many individuals simultaneously, it is a phenomenon. Change either takes you (or the entire world) to a better world or destruction. Change is inevitable.

Few decades ago plastic containers (bottles) came into existence. They made our life simple. It has become easier for us to contain water and other drinks. But the world has seen their negative implications. The pictures of flooding coasts with plastic bottles and contaminating sea life are quite common these days.

It is a human tendency to continuously detect problems and seek the sustainable solutions. That is how we change and evolve. To deal with the problem of plastic containers badly influencing our surroundings, many developed countries, including Finland, have come up an idea. Quite a while ago, people used to consume drinks from these plastic containers and throw them anywhere. These countries assigned a price to an emptied plastic container. Result of which most of these containers go into a recycling chain. It is quite organized here in Finland where Rajesh and his wife have been living for the last 10 years.

Rajesh came to Finland in 1998. He got a job offer from Nokia, a mobile giant in those times. After a year, he got married to Ishita who came along with her partner. Soon she started working in Nokia too. Like most Indians, they also integrated very well in Finnish society despite very cold, windy and rainy Helsinki, Finland's capital. The clouds are so dense over the city to stop much of the sunlight. It is mostly gray here in Finland. In the beginning, the conditions bothered them but eventually they got into different layers of the city. They made good friends. The weekdays were equipped in work. They used to meet friends on weekends.

Rajesh had a great sense of humor. He wrote poems and recited to his Finnish friends. That brought them closer. Tasty Indian food served by Ishita was another strong reason of their bond. Ishita was a very good cook. She cooked Idli-Sambhar, a south-Indian not-so-spicy dish, which Finnish liked the most. Rajesh and Ishita used to celebrate Indian festivals with fellow Finnish. They imbibed cultural values and practices from their Finnish friends. In return, Finnish benefited a lot from their company. Most of their friends never visited India but they started planning to go there after being in touch with Rajesh and his wife.

Once, one of their friends asked them" do all Indian ladies cook so well? It's amazing."

Aditya, their son was born after few years of their marriage. He grew up with Indian values and Finnish education system. The education system of Finland is the world's best. Aditya celebrated Diwali, one of the biggest festivals of India with similar joy as he did Christmas with his friends. Times passed on. Aditya became 7 years old and his excitement to celebrate Christmas had gone exponentially up. He used to choose his Christmas tree well in advance. He wrote letters to Santa Claus. He knew when Santa Claus would come in the nearest shopping mall. He would then hand over his letter to him. He never questioned his existence. His parents let the conspiracy be. Rajesh would collect Aditya's letter from the man dressed like Santa Claus. With years passing by, Rajesh and Ishita could see their evolving son through his letters.

For instance, Aditya drew a painting when he was 3 years old. When he was 4, he suggested Santa Claus to come over on Christmas eve between 6 and 8 pm as he would sleep by 8.30 pm. Next year, he asked two gifts - one for him and the other one for his second cousin living in India. But 2011 was different. He didn't write anything to him. Probably he grew old enough to doubt the existence of Santa Claus. In November-December that year, Rajesh noticed two things. Aditya started spending much time at the window next to the main entrance. He would look through it and rush to his room all of sudden. He didn't allow his parents to enter his room. Rajesh and Ishita never inquired much about it. Sometimes the children live in their own worlds. They didn't dare to enter his world.

Christmas Eve arrived. Three of them dressed very well. Aditya was as usual standing by the same window. His eyes looked desperate. They were looking for someone.

Ishita whispered in Rajesh's ears "Is he waiting for Santa Claus? This year he has not written a letter to him. I thought he understood there is no such thing like Santa ?"

Rajesh shrugged. "I have no clue. Should I go out and wear a Santa Claus dress?"

While Rajesh and Ishita were in a dilemma, Aditya rushed to his room. He brought a big shopping bag from his room, opened the main door and run toward the street. It was chilling cold but very bright because of moonlight reflecting from the surface of snow. It looked identical to what is shown in children's Christmas rhymes. Aditya stood in front of a man. He was fat. He had a long white beard with few black hair showing some signs of his younghood. He must have been in his late fifties. He was completely covered by his winter wears. They looked dirty and must have stunk. Rajesh speculated as he stood at a distance. Both Rajesh and Ishita wondered what was Aditya doing in front of that man. They went closer to Aditya and that man to hear their conversation.

Aditya handed over the shopping bag to him " Merry Christmas, Fanta Claus!"

In Finland, most people understand English thanks to English TV. Despite this, the man's face clearly depicted "What the hell are you talking about?" He was more interested in the bag Aditya handed over to him. He opened the bag. It was full of plastic bottles. Smile emerged on his face. He put his hand on Aditya's head and said " God bless you." He left. We waved to him.

Later that evening Aditya explained to his parents how he had been noticing that man. The man looked into the garbage bins, like many Europeans who do so to get more money through recycling. Finding a bottle brought smile on his face and he looked disappointed in failing to find one. Aditya noticed those gestures. He collected plastic bottles and gift wrapped it for that man, his Fanta Claus -- a Santa Claus of his own world.

Really our children notice every little thing in their surroundings and buildup their own world.






Saturday, December 16, 2017

तो क्या हो जायेगा?

"माँ, मैं गौरव से शादी नहीं कर पाउंगी। मैं पापा को बताने में थोड़ा हिचक रही थी, तो सोचा आपको बता दूँ पहले. क्या आप पापा को बताने में मेरी मदद करोगी?" स्नेहा के सटीक अंदाज़ से कहे हुए शब्दों से माँ बिलकुल सन्न रह गयी. उनके बगल में बैठी उनकी छोटी बेटी प्रिया भी स्नेहा के इस फैसले से अनजान थी. दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था. होता भी कैसे, अभी 3 महीने पहले ही स्नेहा और गौरव की शादी तय हुई थी और 2 महीने में ही दोनों की शादी होने वाली थी.

"ये क्या बोल रही हैं तू! होश में तो हैं?" माँ अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही थी कि स्नेहा ने ऐसा कुछ कह दिया है जो वह सपने में भी नहीं सोच सकती थी.
प्रिया ने स्नेहा को अपने पास बैठने को कहा.

"हाँ माँ, मैंने फैसला लिया हैं कि मैं गौरव से शादी नहीं करुँगी." स्नेहा ने अबकी बार सीधे और सरल शब्दों में अपनी बात को दोहराया.
"यह जानते हुए भी कि शादी 2 महीने में हैं. सभी रिश्तेदारों को पता चल चुका हैं. शादी की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं." माँ ने अब सामाजिक व्यवहारिकता का हवाला देना शुरू कर दिया.
स्नेहा ने सिर्फ हाँ कहकर माँ का जवाब दिया.
"सिर्फ हाँ. तुझे हमारी इज़्ज़त का बिलकुल भी ख़याल नहीं हैं न." माँ की सख्ती बरकरार थी.
माँ को बीच में काटती हुए प्रिया बोली "माँ इसमे इज़्ज़त की बात कहाँ से आ गयी. आप सुन तो लो दीदी ने ऐसा फैसला क्यों लिया हैं?"

माँ की गुस्से भरी निगाहो को नज़रअंदाज़ करते हुए प्रिया ने स्नेहा को इस फैसले की वजह बताने को कहा.
"प्रिया, मुझे पता था कि माँ और पापा इस बात को तवज्जो कतई नहीं देंगे कि मैंने ये फैसला क्यों लिया हैं. मुझे ख़ुशी हैं कि तू इतनी छोटी उम्र में भी इस बात को समझ रही हैं."

माँ के रुख में अब एकाएक नरमी आ गयी. हो सकता हैं माँ को अपराध बोध हुआ हो.

स्नेहा ने अपनी बात को जारी रखा "आप सब को ये बात जानने का पूरा हक़ हैं कि मैं इस नतीजे पर क्यों पहुंची हूँ. मैं गौरव से 3 महीने पहले ही मिली थी. उसी दिन हमारा रोका हो गया था. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ. पर मैं रिश्ते से खुश थी. मैंने वो फैसला दबाव में नहीं लिया था. गौरव पढ़ा लिखा हैं. नौकरी कर रहा हैं. परिवार वालो को आप सब अच्छे से जानते ही थे."

"फिर क्या हो गया बेटी?" माँ की नरमी अब उनके शब्दों में भी दिखने लगी थी. इससे स्नेहा को थोड़ा हौसला मिला. 
"माँ, सब कहते हैं कि सगाई से शादी का वक़्त गोल्डन पीरियड होता हैं. ये वक़्त दोबारा लौटकर नहीं आता. इसमें मस्ती करनी चाहिए. पिछले 3 महीनों में मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा. मेरा मकसद था गौरव को समझना. उसके विचारो को जानना, विशेषकर मेरी खुद की आत्मनिर्भरता को लेकर -- जैसे कि वो खुद और उसके परिवार वाले मेरे शादी के बाद जॉब के बारे में क्या सोचते हैं."

"गौरव क्या सोचता हैं दीदी इन सब बातों पर." प्रिया ने पूछा।

"उसने इन सभी बातों को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं. उसका ध्यान बस शादी के बाद घूमने कहाँ जाना हैं, घर बदलना हैं, शादी में गाडी कौनसी मिलेगी! इन सब बातों पर ही होता था."
"तो इसमे गलत ही क्या हैं स्नेहा। शादी के बाद यह सब चीज़े भी बहुत ज़रूरी हैं." माँ का सवाल प्रिया को भी जायज़ लगा.
"हां माँ, कोई बुराई नहीं हैं इन सबके बारे में बात करने में. मैंने पिछले 26 सालो में पढ़ाई की और नौकरी की. क्या मेरी प्रोफेशनल महत्वकांक्षाये शादी के बाद ख़त्म हो जानी चाहिए."


"देख गौरव सिगरेट और शराब नहीं पीता। बैंगलोर में अच्छी नौकरी हैं. अच्छी सैलरी हैं. तू जॉब नहीं भी करेगी तो भी तुम अच्छी ज़िन्दगी बसर कर सकते हो. इतना एडजस्टमेंट सभी करते हैं स्नेहा, तू अकेली नहीं हैं." माँ के शब्द हमारे इर्दगिर्द बसे लोगो की सोच को उजागर कर रहे थे. बहुत से लोग बस अपनी बेटियों को पढ़ाते जरूर हैं पर होती वो मैरिज मटेरियल ही हैं उनके लिए.

"क्या बात कर रही हो माँ. दीदी ने इंजीनियरिंग की हैं. नौकरी हैं. अब शादी हो रही हैं तो वो जॉब छोड़ दे?" स्नेहा की जगह प्रिया ने माँ से सवाल किया.
"पर गौरव बहुत अच्छा कमा रहा हैं प्रिया" 

 "माँ जॉब सिर्फ पैसो के लिए ही नहीं की जाती हैं. इससे हम आत्मनिर्भर बनते हैं.  हम पहले किसी की बेटी, फिर बीवी और आखिर माँ और दादी बनकर ही रह जाते हैं. नौकरी हमे अलग पहचान देती हैं."
प्रिया की बातें सुनकर स्नेहा अपने आंसू रोक नहीं पायी। उसे गले से लगाकर स्नेहा ने धीरे से उसके कान में कहा "थैंक यू प्रिया."
दोनों बहनो का प्यार देखकर माँ के भी आंसू टपक पड़े. "मुझे माफ़ कर दो तुम दोनों, मैं अपनी ही इन दकियानूसी सोच में अटकी हुयी हूँ.

माहौल के सामान्य होने पर स्नेहा बोली "माँ मुझे आपके शादी की तैयारियों में हुए खर्च पर बहुत दुःख हैं पर मैं अपनी सेविंग्स से उनकी भरपाई कर दूंगी माँ"
"चल पगली. तेरी ख़ुशी से ज़्यादा कुछ भी नहीं रे. पर मैं सोच रही हूँ की लोगो को क्या बताएँगे." माँ की एक टांग अभी भी लोगो की सोच में अटकी हुयी थी.

"देखो माँ आप कुछ कहो या न कहो, ये दुनिया अपनी कहानी खुद ही बना लेगी. इनकी परवाह मत करो. शुक्र मनाओ दीदी एक रिश्ते से बहार निकली हैं खुद की मर्ज़ी से और खुद की बेहतरी के लिए. डाइवोर्स और ब्रेकअप को हमे गलत नज़रिये से देखना ही नहीं चाहिए. बल्कि ये तो अच्छा हैं कि दो लोग ऐसे सम्बन्ध से बहार निकलते हैं जिसको वो ताउम्र निभा नहीं सकते. वजह चाहे कुछ भी हो."
माँ और स्नेहा ने प्रिया की बात पर हस्ते हुए, हाथ जोड़कर और सर झुकाकर जोर से कहा "जय हो प्रिया माता की"
फिर तीनो जोर जोर से हसने लगे.  

Sunday, November 19, 2017

क्या मेरे बचपन के वो पल आपको याद हैं ?

मम्मी-पापा, क्या मेरे बचपन के कुछ पल आज भी आपके सामने से गुज़र जाते हैं ?
क्या कुछ पल संजो कर रख पाए हो आप क्यूंकि भागती-दौड़ती ज़िन्दगी अक्सर ये मौका हर किसी को नहीं देती. ज़िन्दगी अपने हर दौर में अनगिनत लम्हे बुनती हैं और नए पल अक्सर पुराने लम्हो की जगह ले ही लेते हैं.
मेरे बचपन को तो गुज़रे हुए 30 साल हो गए, क्या पता आपकी इन 30 साल की ज़िन्दगी ने मेरे बचपन के लम्हो को कितनी जगह दी होगी.
आजकल मैं अपने बेटे के बचपन से रूबरू हूँ जो कि मेरी ज़िन्दगी का एक दिलचस्प दौर हैं.
पापा, क्या आप उस एहसास को शब्दों में पिरो सकते हो जब आपने मुझे पहली बार अपने बाज़ुओं में लिया था. क्या आपकी भी मज़बूत बाजुएँ काँप रही थी उस वक़्त.
क्या आप भी मेरी भटकती हुयी नज़रो के थम जाने की आस लगाए बैठे थे. फिर क्या आपको याद हैं जब मैंने आपको पहली बार देखा था.
क्या उस वक़्त आपको एहसास था कि मेरी निगाहें अक्सर आप दोनों को ही ढूंढा करती थी?
और मम्मी, क्या मैं भी बे-हिसाब हस्ता था आपकी हर अदा पर. क्या आपके करीब आने पर मैं भी आपकी नाक और कान खींच देता था.
कैसा लगा था आपको जब मैंने पहली बार पलटी मारी थी?
क्या याद हैं वो दिन जब मैंने पहली बार रेंग कर अपने कमरे की देहलीज पार की थी?
क्या आपको मेरी बढ़ती हुयी रफ़्तार याद हैं जब मैंने एकाएक रेंगते हुए घुटनो का सहारा लिया था?
क्या आपको वो पलंग याद हैं जिसके सहारे मैं पहली बार अपने पैरो पर खड़ा हुआ था?
क्या आप भी छुप-छुपकर देखा करते थे कि मैं किन उधेड़ बुन में लगा रहता थ?
क्या आपको मेरे खिलौने याद हैं? वो लकड़ी की गुड़िया याद हैं, पता हैं वो मेरी हमराज़ थी.
क्या आप भी खीज जाते थे जब मैं आपकी गोद में आने की ज़िद्द करता था? शायद आपको अंदाजा न हो पर उससे ज़्यादा सुकून मुझे कहीं नहीं मिलता था.
कैसे आप अपने गुस्से को काबू कर पाते थे जब मैं ज़िद्द और रोने का सहारा लिया करता था?
क्या आपकी भी आँखें भर आयी थी जब मैंने पहली बार मममम और पापा बोला था? ये शब्द हमारे बीच के संवाद की नीव जैसे थे.
क्या आप भी चौंक जाते थे जब मैं भी आपके कहे हुए शब्दों को जैसे के तैसे ही दोहरा दिया करता था. 
पापा, क्या मैं भी आपके ऑफिस जाने पर बहुत रोता था और क्या स्कूटर के एक फेरे खाये बगैर आपका ऑफिस जाना नामुमकिन था?
क्या आपको याद हैं कि आपके स्कूटर के हॉर्न से ही मैं कितना रोमांचित हो जाता था?
क्या ऑफिस से लौटने पर मुझे देखकर आपकी थकान उतर जाती थी?
और क्या मैं भी रविवार को सुबह 5 बजे उठकर आपकी नींद उड़ा दिया करता था?
इन पलों को आजकल मैं और मेरे कुछ दोस्त जी रहे हैं. ऐसा लग रहा हैं जैसे की मेरे बेटे के बचपन से मैं खुद के बचपन को और अपने माँ-बाप की जवानी को दोबारा जी रहा हूँ.

Friday, October 20, 2017

पापा, मुझे कोटा जाना हैं


"आंटी, ज़रा अमित को भेजना।" मैंने हमारे पड़ोस में रहने वाले मेरे स्कूल के दोस्त अमित की मम्मी से कहा.
"अमित! बेटा वो तो ट्यूशन गया हैं. रात को 8 बजे तक लौटेगा. तब भेज दूंगी तुम्हारे घर."
अमित की मम्मी के जवाब को मैं पूरा सुन पाता कि पड़ोस में रहने वाले मिश्रा अंकल भी वहाँ आ धमके. बोलने लगे मेरा बेटा सुनील भी पूरे दिन ट्यूशन में ही लगा रहता हैं. करे भी क्या? कम्पटीशन ही इतना हैं.
मुझे वहा क्रिकेट बैट के साथ देखकर हैरानियत से भरे मिश्रा अंकल मुझसे बोले "रवि तुमने ट्यूशन जाना शुरू नहीं किया? तुम भी तो दसवीं में आ गए हो न."
"पर अंकल अभी तो गर्मी की छुट्टियां  हैं न." मेरे बेबाकी भरे जवाब से अमित की मम्मी और मिश्रा अंकल सकते में आ गए. उससे पहले कि वो कुछ सवाल कर पाते कि मैं वहा से निकल लिया.

 मैंने सोचा कि परसो ही तो परीक्षाएं ख़त्म हुई हैं और आज सभी ट्यूशन की ओर भी चल पड़े हैं. सोचा कि घनश्याम तो जरूर अपनी दुकान पर ही होगा और वो खेलने के लिए मना भी नहीं करेगा. घनश्याम के पापा की साईकिल के पंक्चर ठीक करने की एक दूकान थी. वो सरकारी स्कूल में पढता था.
"अंकल नमस्ते. घनश्याम कहीं दिखाई नहीं दे रहा." मैंने घनश्याम की दुकान पर पहुंचकर उसके पापा से उसके बारे में पूछा।
"बेटा वो तो ट्यूशन गया हैं. तुम्हे तो पता ही हैं कि दसवीं की क्या एहमियत हैं और सरकारी स्कूल में पढाई तो होती हैं नहीं. पिछले तीन सालो से पैसे जोड़ रहे थे कि वो शहर के सबसे अच्छे ट्यूशन में जा सके. देखो ना अभी 2 दिन ही हुए हैं ट्यूशन शुरू हुए और सारे batches में छात्रों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गयी हैं. वैसे तुम्हारा ट्यूशन शाम को नहीं हैं?" घनश्याम के पापा तो मिश्रा अंकल और अमित की मम्मी से दस कदम आगे थे.
"हाँ अंकल, मैं ट्यूशन सुबह ही हो आता हूँ." मेरे पास झूठ बोलने के अलावा कोई और चारा नहीं था. मैं वहा से भी खिसक लिया.

मैं घर इतनी जल्दी लौट नहीं सकता था नहीं तो मम्मी पापा अचम्भा करते कि परीक्षाओ में गर्मी की छुट्टी की बाट देखने वाला बच्चा इतनी जल्दी खेल कर भी आ गया. मैंने सोचा की  मैदान में जाकर ही बैठ जाता हूँ. फिर 1-2  घंटे में घर चला जाऊंगा.

वहां पहुँचा तो देखा राकेश अकेला खड़ा हैं. मैं दौड़कर उसके पास गया.
"अरे राकेश तू यहाँ अकेला क्या कर रहा हैं? तू ट्यूशन नहीं गया?" मैं राकेश को देखकर बहुत खुश था फिर भी उस बहुचर्चित सवाल पूछने से खुद को रोक नहीं पाया.
"नहीं भाई, मैं ट्यूशन नहीं जाने वाला."
उसके आधे ही जवाब पर उत्साहित होकर मैं बोल पड़ा "सही बोल रहा हैं यार तू. अभी तो गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और वैसे भी 2 ही दिन तो हुए हैं परीक्षाएं ख़त्म हुए. पूरा साल पड़ा हैं ट्यूशन करने को.
"अरे सुन तो. मैं परसो कोटा जा रहा हूँ तीन सालो के लिए." राकेश ने मेरे सारे उत्साह को ठंडा कर दिया.
मैंने राकेश से पूछा कि ट्यूशन का कोटा से क्या लेना देना. मुझे तो सिर्फ इतना पता था कि कोटा में मेरी बुआ रहती हैं.  

फिर उसने मुझे कोटा की असलियत से परिचय करवाया.
"देख भाई, यहाँ रहकर पहले स्कूल जाओ और 7 घंटे बर्बाद करो, फिर हर विषय का 1 -1 घण्टे का ट्यूशन. तू ही बता फिर समय ही कहा मिलेगा पढ़ने का ?"
मैं तो उसकी हर बात पर सिर्फ सर हिला रहा था.
राकेश अपनी बात को और गहराई से समझाने लगा " कोटा में एक कोचिंग सेण्टर हैं. वहा जाकर दाखिला लेने पर स्कूल जाने की जरुरत नहीं हैं. कोचिंग सेण्टर IIT  की तैयारी कराते हैं."
"भाई यह IIT  क्या होता हैं?" मेरा उत्साह मर गया था पर फिर जिज्ञासा ने जन्म लिया.
"IIT बहुत बड़ा कॉलेज होता हैं और वहा पढ़कर लोग अमेरिका जाते हैं नौकरी करने." राकेश बोला।
"अमेरिका! वाह यार. राकेश एक बात बता, तुझे यह सब किसने बताया?" मेरी जिज्ञासा अब बढ़ रही थी.
"यार 10 साल पहले मेरे मौसाजी का बेटा गया था कोटा. आज वो अमेरिका में  हैं. चल यार अब मैं चलता हैं काफी देर हो गयी हैं. " कहकर राकेश चला गया.

रास्ते भर राकेश की कही बात मेरे कानो में गूँज रही थी.
घर आया और आते ही अपने पापा से कहा " पापा, मुझे कोटा जाना हैं. वहा से सीधे IIT में जाऊँगा."
पापा ने कोटा और IIT के बारे में शायद थोड़ा बहुत सुन रखा था. पापा कुछ बोल पाते कि मम्मी बोली " देखो मैं नहीं कहती थी कि रवि का बड़े होकर पढाई में अपने आप ही मन लग जाएगा. आप वैसे ही उसको ताने मारते रहते थे."  हालाँकि मम्मी भी कोटा के बारे में इससे ज्यादा नहीं जानती थी कि वहा मेरी बुआ रहती हैं